Translate

आर्दश थाना जमालपुर में पूजा व विसर्जन समिति के सदस्यों की बैठक,,जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत करे पालन,,

आर्दश थाना जमालपुर में पूजा  व विसर्जन समिति के सदस्यों की  बैठक,,जिला प्रशासन द्वारा जारी   गाइडलाइन का शत-प्रतिशत करे पालन,,                        

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।आदर्श थाना जमालपुर में पूजा समिति व विसर्जनसमिति सदस्यों की आवश्यक बैठक  बीडीओ नंदकिशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में बड़ी दुर्गा स्थान के महंत डा मनोहर दास उदासीन सहित पूजासमिति व विसर्जन समिति के पदाधिकारी के साथ ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदू सहित अन्य  मौजूद थे। बैठक का संचालन जमालपुर थानाध्यक्ष 
सर्वजीत कुमार  कर रहे थें।बैठक में सप्रर्थम बीडीओ नंदकिशोर ने पूजा विसर्जन समिति के सदस्यों बारी बारी से समस्याओं को सूना।वही बीडीओ ने कहा पूजा के दौरान जहां भी जागरण या आर्केस्ट्रा आदि कार्यक्रम किए जाने के पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी  से आदेश अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सभी पूजा समिति अनुशासन में रहकर पूजा संपन्न करें। इस बार जिला प्रशासन ने अनुशासित रह कर पूजा संपन्न कराने वाले समितियों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया है। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि जमालपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन पूर्व की भांति ही संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान  जुबली वेल चौक पर  केंद्रिय प्रतिमा विसर्जन समिति के  नेतृत्व में विसर्जन समिति का संचालन करवाया जाएगा, थानाध्यक्ष कुमार ने सभी  पदाधिकारी व सदस्यों के साथ ही बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि विसर्जन गरिमामयी  वातावरणमें हो इसको लेकर सभी का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने 
बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजातथा विसर्जनशोभायात्रा के मिले गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments