Translate

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति एवं कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित।

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़

     उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति एवं कारा सुरक्षा समिति की बैठक की गई।

बैठक में कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों- बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों - बंदियों के परिजनों से मुलाकात, स्वास्थ् सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, टेलीफोन बूथ, वाकी टॉकी की कार्यशीलता, सायरन सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा किया गया। कारा अधीक्षक से कारा के सुरक्षा सहित भोजन, पान, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई एवं निर्देश देते हुए कहा कि कारा में कैदियों - बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों बंदियों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। 

जिला सुरक्षा समिति और कारा सुरक्षा समिति की बैठक करते उपायुक्त

वहीं उन्होंने कारा में कार्यरत कर्मियों एवं कारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की उपलब्धता, कारा में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, जैमर, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशील सहित सभी जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा अंदर बंदियों को उनके परिजनों के द्वारा भेजे जाने एवं अन्य सामग्री का कड़ाई से सीसीटीवी कैमरा के नजर में जांच के बाद ही कारा के अंदर प्रवेश दें ताकि खाना के साथ प्रतिबंधित सामग्री अंदर नहीं जाए।

बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारी

जिला सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। प्राप्त आवेदनों पर निःशुल्क और सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद कुछ आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से पूर्व में दिए गए अंगरक्षकों की भी समीक्षा की गई।


मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी श्री वैद्यनाथ प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, जेलर ललन कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

  

Post a Comment

0 Comments