राज्यस्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता में अनुष्का गुप्ता ने जीता पदक
गिरिडीह ---- 7 और 8 अक्टूबर को साइनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में हुए चतुर्थ राजस्तरीय योगासन स्पोर्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह की अनुष्का गुप्ता कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी 6 अक्टूबर को जमशेदपुर गए हुए थे। जिसमे 9 से 14 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में खेते हुए श्री गुरुनानक विद्यालय की अनुष्का गुप्ता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्सन दिया और अपने नाम कांस्य पदक करने में कामयाब रही।जिससे गिरिडीह के सभी योगासना के खिलाड़ियो में खुसी की लहर है और सभी ने उसे अपनी शुभकामना दी।
उन्होंने बताया कि अनुष्का के पदक जीतने से अब वो आगामी राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता के संभावित खिलाड़ियो की सूची में शामिल हो गईं है और उमीद है कि उसका नाम झारखंड टीम में आ जाये और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम की ओर से खेलने का अवसर मिले। वहीं श्री गुरुनानक नानक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सपना कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिला टीम में विद्यालय के तीन खिलाड़ियो का चयन हुआ था । जिसमें से कक्षा 7 की अनुष्का शर्मा पदक जीतने में कामयाब हुई । जिससे पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और उन्होंने इसका सारा श्रेय अनुष्का के साथ साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमित स्वर्णकार को दिया, क्योंकि ये सभी बच्चे उनके ही देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे थे। वही विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सलूजा और सचिव कुँवर्जित सिंह दुआ ने उसे अपनी सुभकामना दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की।
गिरिडीह योगासन संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, सदस्य दयानद जैसवाल एवं अन्य सभी पदाधिकारीयो ने विजेता खिलाड़ी अनुष्का गुप्ता एंग अन्य सभी खिलाड़ी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था । उन सब को अपनी सुभकामना दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।


0 Comments