जूनियर इंजीनियर परीक्षा में फिर से धांधली: देवेंद्रनाथ महतो
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीते शुक्रवार को 28 सितंबर को होने वाली JSSC JE परीक्षा के परीक्षा केंद्र शिवा इन्फोटेक रांची को रद्द करने का नोटिस जारी किया गया! इससे राज्य के छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है! छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि परीक्षा के सप्ताह भर बाद किसी एक खास परीक्षा केंद्र को बिना कोई ठोस कारण स्पष्ट किये इस तरह से रद्द करना...
एक खास सेटिंग-गेटिंग की ओर इशारा करता है! साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सर्वर प्रॉब्लम, क्वेश्चन एरर या फिर किसी भी प्रकार के टेक्निकल खराबी होती तो परीक्षा के तुरंत एक दिन के बाद ही आयोग की ओर से स्पष्ट करणो के साथ उसे दिन संचालित होने वाले राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षा कैंसिलेशन नोटिस जारी किया जाना चाहिए था!
लेकिन अब सप्ताह भर बित जाने के बाद बिना कोई ठोस कारण स्पष्ट किए इस तरह से केवल एक परीक्षा केंद्र के परीक्षा को रद्द करना अवश्य ही बड़े सेटिंग-गेटिंग की और इशारा करता है!
साथ ही श्री महतो ने एक खास मीडिया वार्ता के दौरान 28 सितंबर को शिवा इन्फोटेक परीक्षा केंद्र के सीसी टीवी फुटेज को संघन चेक करने! एवं उक्त परीक्षा केंद्र इंचार्ज के मोबाइल कॉल जांच करने की मांग सरकार से की है!
साथ ही बताते चलें कि यह JSSC JE बहाली अपने प्रश्न-पत्र लिक एवं रिट्रोफिट मामले को लेकर काफी विवादों में रही है!


0 Comments