गिरिडीह --- गुरुवार को गांडेय अंचल क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में विभाग द्वारा प्राप्त पुस्तक को पंचायत मुखिया पंचम देवी के हाथों विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पिन्टू हाजरा, प्रधानाध्यापक सानंद गौरव, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक सुजीत कुमार, सुखलाल दास, सहायक अध्यापिका प्रतिभा पोद्दार, अंजना सिन्हा आदि की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया। इस मौके पर पंचायत मुखिया ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न तरह की शिक्षण सामग्री समेत समय समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध करा रही है । जो कि सरकार की सकारात्मक पहल है । बस बच्चें मन लगाकर पढ़े और अपना भविष्य बनाएं।



0 Comments