मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बुधवार दिनांक 17.01 2024 को तेनुघाट, जवाहर नवोदय विद्यालय में स्पीक मैके के तहत विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य तथा तबला वादक असिता जेना का कार्यक्रम हुआ । जिसके द्वारा विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत से परिचित कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री बिपिन कुमार ने कलाकारों का परिचय दिया तथा उनका स्वागत किया । मंच संचालन श्रीमती अन्विता त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री सोनालिका दास द्वारा किया गया । इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के अन्य शिक्षक श्री रविंद्र राम, श्री संजय कुमार, श्री पद्मनाभ पांडे, अशोक कुमार सिंह, श्री रवि राय, श्री गौतम बुद्ध, श्रीमती अंजू पांडे, सुश्री बबीता, श्रीमती आकांक्षा, सुश्री चंदा तथा अन्य शिक्षक सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की दे श्रीमती कुमारी गिन्नी (संगीत शिक्षिका) की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में डी.ए.वी. तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार भी मौजूद थे ।




0 Comments