Translate

महिंद्रा पिकअप वेन से बिहार ले जा अवैध अंग्रेजी शराब की बडी खेप को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा।

महिंद्रा पिकअप वेन से बिहार ले जा अवैध अंग्रेजी शराब की बडी खेप को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा। 

गिरिडीह --- आज दिनांक 17 जनवरी बुधवार को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तवरित कारवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह एक महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या बीआर 46 जी 8431 को रोक कर चेक किया गया । तो उसमें 92 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा शराब के पेटी के ऊपर से गाड़ी पर लदा हुआ बहुत सारा कैटरिंग का सामान बरामद हुआ है । पुलिस ने मोके से वाहन चालक संजय प्रसाद मोहल्ला सुभाष नगर थाना बेरमो जिला बोकारो को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस बाबत बताया गया कि यह अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा था । फिलहाल पुलिस दवारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments