मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल मैच में टी एस सी तेनुघाट की टीम ने उलगड़ा एकादश की टीम को रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई । टी एस सी तेनुघाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम कुमार के 20 गेंदों पर 59 रन, प्रमोद कुमार के 17 गेंदों पर 25 रन और मनीष कुमार के 20 रनों के बदौलत निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए उलगड़ा एकादश की टीम पप्पु के 25 गेंदों पर 49 रन और राहुल के 22 गेंदों पर 36 रनों के बाद भी 135 रन ही बना सके । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभम कुमार को घोषित किया गया । मैच में अंपायर की भूमिका मोंटी कटरियार और दीपक यादव, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और लाल बाबु तथा स्कोरर की भूमिका पीयूष कटरियार और अमन सिंह ने निभाई । इस तरह फाइनल मुकाबला टी एस सी तेनुघाट और रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट के बीच रविवार को खेला जाएगा।
.jpg)


0 Comments