बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति को नाई समाज, ठाकुर जन कल्याण समिति का नैतिक समर्थन मिला।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 43वां दिन भी जारी रहा । अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप 43 दिन से जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक धरना पर बैठे हुए है । जंहा लोग शाम ढलते ही लोग अपने घरों से निकले से कतराते है वंही रात भर मामूली कपड़े से बने के टेंट रात बिता रहे हैं और इनका साथ दे रहे रात्रि सहयोगी मिथुन चंद्रवंशी, मुखिया प्रति निधि मुन्ना श्रीवास्तव, अरुण महतो, मुकेश कुमार, कुलदीप प्रजापति लगातार साथ बिता रहे हैं । प्रति दिन समर्थन करने वाले का कारवां बढ़ता जा रहा है । धरना के 43वां दिन नाई समाज से ठाकुर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सीपीआई नेता सुरेश शर्मा नैतिक समर्थन दिया । आगे उन्हों ने बताया की बेरमो जिला बनेगा तो आनेवाले जनरेशन का भविष्य उज्जवल होगा, सुविधा बढ़ेगा, सीएसआर और डीएमएफटी फंड से हमारे क्षेत्र में लोगो के सुविधा अनुसार योजना तैयार होगा । अभी किसी अन्य क्षेत्र में खर्च हो रहा है और हमलोग सिर्फ धूल फांख कर रह जाते है । उन्होंने धरना प्रदर्शन पर बैठे श्री नायक को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ दे कर समर्थन जताया । आगे कहा कि बेरमो को जिला की मांग जायज है यंहा के नागरिकों का जिला की मांग को लेकर काफी लंबी लड़ाई लड़ी जा रही है । इस लड़ाई में हमारे संगठन एवं नाई जाती के सभी लोग आपके साथ तनमन धन से जुटे रहेंगे । मौके पर राजकुमार ठाकुर, मथुरा प्रसाद ठाकुर, मनोज ठाकुर, खेटू ठाकुर, विजय शर्मा, महेश ठाकुर, राजन ठाकुर, छोटू ठाकुर, पिंटू शर्मा, अनुज ठाकुर, पवन कुमार शर्मा, अशोक ठाकुर, छेदी ठाकुर सहित समाज के कई लोग मौजूद थे ।




0 Comments