मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा विद्यालय की साफ सफाई में पूरा ध्यान लगा रहे हैं । जहां एक ओर पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर आत्मरक्षा के गुण, खेलकूद सहित कई तरह के कार्यक्रम कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं । वहीं स्वच्छ वातावरण के लिए जगह-जगह पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं । इस बारे में श्री कुमार ने बताया कि वृक्ष रोपण करने से जहां वातावरण स्वच्छ रहता है । वहीं पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी वृक्ष रोपण के लिए बताया जा रहा है ताकि आने वाले समय में विद्यार्थी अपने घर परिवार के साथ-साथ अगल-बगल के लोगों को भी वृक्ष रोपण के लिए उत्साहित करें जिससे पर्यावरण स्वच्छ हो सके । श्री कुमार ने बताया कि जगह-जगह पर फूल, हरे भरे वृक्ष के साथ-साथ कुछ फल के भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं । जिससे आने वाले समय में विद्यालय में रहने वाले शिक्षक शिक्षिका गण के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी फायदा हो । इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष कटरियार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने भी की वृक्षारोपण किया ।




0 Comments