Translate

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग योजनालय की ओर से तेनुघाट महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक दिवसीय करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग योजनालय की ओर से तेनुघाट महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक दिवसीय करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी छबि बाला बारला एवं जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैज्जू के द्वारा आयोजन किया गया । रांची से प्रोफेशनल काउंसलर के रूप में अनिल कुमार सिंह छात्रों के बीच उपस्थित होकर अपना वक्तब्य दिया तथा छात्रों का मंतव्य जानकर उनके भविष्य उज्जवल को लेकर विभिन्न प्रकार के सुझाव दिया । साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद सबसे बड़ी समस्या छात्रों के बीच बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाती है जिसके कारण छात्र दबाव में आ जाते हैं । उसको किस तरह से निपटा जाए उसका उपाय उन्होंने बताया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर उपाय बताएं । मौके पर प्रचार्य सुदामा तिवारी, प्रोफेसर संजीव कुमार महाराज, धनंजय रविदास, रावण मांझी, श्रीकांत प्रसाद सहित महाविद्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments