Translate

मकर संक्रांति को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा पचंबा क्षेत्र में गुड चूड़ा तिलकुट लड्डू एवं ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

मकर संक्रांति को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा पचंबा क्षेत्र में गुड चूड़ा तिलकुट लड्डू एवं ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 

गिरिडीह ---- मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर प्रो विनीता कुमारी एवं उनकी पूरी टीम ने कल्याणडीह एवं पचंबा हरिजन टोला, दीवान टोला में जरूरतमंद लोगों के बीच चुडा, तिलकुट, गुड, लड्डू एवं ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया । प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि हमारी सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति इस पर्व त्यौहार को अच्छे से मनाए, इसलिए लगातार प्रत्येक वर्ष हमलोग जरुरतमंद लोगों के बीच इस तरह का आयोजन करते रहते हैं । समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी सेवा कार्य पहुंचाना ही पहली प्राथमिकता है और भाजपा के एक एक कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं । हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों का भारत, जिन्होंने अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया है । मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा,भाजपा नगर मंत्री समीर दीप, जिला मंत्री महिला मोर्चा गुड़िया देवी, नगर संयोजक अमित आर्या, नगर कार्यसमिति सदस्य पवन कंधवे, एस सी मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश दास, मनीष पांडेय, प्रवेश पांडेय, शिव शक्ति शाहा, संजय साव, प्रेमा तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments