जमालपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने समारोहपूर्वक मनाया नव वर्ष मिलन समारोह,,,
ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा के साथ संगठन को मिलता हैं बल,कृष्ण अग्रवाल
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। मुंगेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, शाखा जमालपुर का नववर्ष मिलन समारोह शाखा अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया. समारोह में सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.वही चैंबर अध्यक्ष और सचिव के नेतृत्व में उपस्थित चैंबर सदस्यों ने मुंगेर चैंबर पदाधिकारियों का गर्म जोशी से स्वागत किया.मिलन समारोह में मुंगेर चेम्बर के प्रधान शाखा अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमेश राजगढ़िया, पूर्व अध्यक्ष अशोक सितारिया, जमालपुर शाखा के प्रभारी जयकिशोर संतोष एवं ऋषभ मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य संतोष अग्रवाल, दिनेश कुमार एवं मनोज जैन थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार मंचासीन थें,समारोह को सम्बोधित करते हुए मुंगेर चेम्बर अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने जमालपुर चेम्बर को सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा की ऐसे आयोजन से सदस्यों में भाईचारा बढ़ती है,तथा संगठन को बल मिलता है. पूर्व अध्यक्ष अशोक सितारिया ने समाज में चेम्बर की महत्ता का याद दिलाया वहीं जमालपुर चेम्बर के प्रभारी जयकिशोर संतोष ने सदस्यों को एकजुट रहने और व्यापारियों के विकास के बारे में चर्चा की. समारोह में विशिष्ट अतिथि एवं चेम्बर के संरक्षक प्रवीण कुमार ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वहां उपस्थित सदस्यों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. समारोह के मुख्य अतिथि आर्दश थाना के थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन के लिए शहर में व्यवसायों की सुरक्षा अहम हैं, उन्होंने चेम्बर और पुलिस के बीच में सकारात्मक संबंधों की तारीफ करते हुए कहा की चेम्बर ने जमालपुर में हमेशा अपना योगदान दिया है, समारोह का संचालन योगेश कुमार व महेश खेतान कर रहें थे, समारोह की अध्यक्षता करते हुए मनीष कुमार ने कहा की जमालपुर शाखा हमेशा से जमालपुर के व्यवसाइयों के समस्याओं को प्राथमिकता पर ध्यान देती है और उसका सफल निराकरण करती है धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शाखा के सचिव प्रदीप अग्रवाल ने मुंगेर से आये हुए पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक महेश खेतान, चंदशेखर खेतान,,संजीव फिटकिरिवाला,मंटू मंडल, संजीव कुमार, विकास साह, गिरिधर संघई, अशोक सोनी रंणजीत सोनी, चुन्नू वर्णवाल रितेश कुमार समेत समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व. समारोह में उपस्थित सदस्यों के बीच कई मनोरंजक खेल खेले गए और पुरस्कार वितरित की गयी।


0 Comments