उ प्र के दौरे पर आई माननीया अंजू बाला जी सदस्य रास्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार (केद्रीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) से केंद्रीय कार्यसमिति ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी एम्पलाँईज को - ऑर्डिनेशन कौंसिल, नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय, खड़िया - जिला सोनभद्र, उ प्र मे सौजन्य भेट की और एनसीएल मे कार्यरत अनुसूचित जाति कर्मचारी और अधिकारीयों की समस्याओ से अवगत करते हुए समस्याओ के समाधान की मांग की, कौंसिल की ओर से अध्यक्ष ब्रजमोहन प्रसाद, महासचिव शैलेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव गोपाल यादव, सचिव नीरज यादव, सचिव सरोज कुमार, सचिव सुनील कुमार सिंह, संगठन सचिव सिकेटरी पाल, संगठन सचिव सुवेदार भारती, सयुक्त सचिव अनिल कुमार यादव, कार्यसमिति सदस्य करण पासवान, कौंसिल बीना के कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने माननीय आयोग को ज्ञापन प्रस्तुत किया !
🙏🙏🙏
शैलेन्द्र यादव
महासचिव
ऑल इंडिया एससी / एसटी / बीसी एम्पलाँईज को - ऑर्डिनेशन कौंसिल, नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली, मध्य प्रदेश


0 Comments