Translate

अमेरिका से दिल्ली आए थे दिल का इलाज कराने, ठगे गए पौने तीन करोड़ रूपय।

अमेरिका से दिल्ली आए थे दिल का इलाज कराने, ठगे गए पौने तीन करोड़ रूपय।

अमेरिका के एक कारोबारी को दिल की बीमारी थी। वह अपना इलाज कराने भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचे राजधानी दिल्ली में उनसे तंत्र मंत्र के द्वारा इलाज कराने के नाम पर पौने तीन करोड़ रुपए ठग लिए गए हैं मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के कारोबारी संजय शर्मा अपनी दिल का इलाज कराने दिल्ली आए थे तभी उनकी मुलाकात हिमांशु एवं उनकी पत्नी से हुई हिमांशु ने कहा कि उनके दोस्त फैजान एक तांत्रिक है और वह उनका इलाज कर देंगे।

इलाज के नाम पर संजय शर्मा को 10 महीने तक बंधक बनाए रखा गया एवं उनसे अलग अलग खाते में पौने तीन करोड़ रुपए ले लिए गए जब इसकी शिकायत संजय शर्मा की पत्नी ने पुलिस से की तब पुलिस ने जाकर संजय को बंधन मुक्त कराया एवं इस मामले में फैजान हिमांशु उनकी पत्नी मोनी और विशाल को गिरफ्तार कर लिया।।।                           खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्ट करंट खबर

Post a Comment

0 Comments