दरभंगा
ग्रामीणों ने हाफिज तुबा प्रवीण को मुबारकबाद दे कर दुआ से नवाजे।
बिरदीपुर निवासी मरहुम जनाब सोऐब साहब की साहेबजादी अजिजा तुबा प्रवीण ने मदरसा नुरिया तालिमुल कुरान बिरदीपुर चौक मुहल्ला इस्लामपुर में 14 साल की उम्र में हिफज मुकम्मल की।
हिफज मुकम्मल के मौके पर मदरसा नुरिया तालिमुल कुरान बिरदिपुर चौक मुहल्ला इस्लामपुर के प्रांगण में दोआ का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मदरसा तैय्यबा कासिमूल ओलूम बिरदीपुर के मुफ्ती मोहम्मद मोबीन कासमी साहब ने हिफज कुरान के मुतल्लिक बयान कर लोगों को बताया और हाफिज तुबा प्रवीण के साथ साथ उस्ताद कारी मोजिबुररहमान साहब,मोहम्मद इरफान आलम व ग्रामीणों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी की बात है कि इस मदरसे से 14 साल की तुबा प्रवीण ने महज 3 साल में हिफज मुकम्मल की।
मौके पर बिरदिपुर जामा मस्जिद के इमाम जनाब मौलाना आरिफ साहब,मौलाना रहमत साहब, हाफिज इस्लाम साहब,हाफिज मोहम्मद माज साहब,हाफिज मोहम्मद अताउर रहमान साहब,नाजमी फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पंप) के संस्थापक शमशाद नाजमी,नूर ऑप्टिकल्स गोविंदपुर बसतवाडा़ के संस्थापक मोहम्मद महबूब आलम,डाक्टर अशरफ,अरमान,समी अहमद,नसीम,संजूर आलम, इमरान,काले,अब्बास, सनाउल्लाह खान,नन्हे,नौशाद,मोहम्मद टुन्ना,मोहम्मद अतीक,अमन टेंट हाउस के संस्थापक मोहम्मद अशफाक एवं ग्रामीण व मदरसे के तालबा मौजूद थे!
मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी
करंट खबर दरभंगा 9097875986




0 Comments