जनता दरबार में लगभग 40 लोगो ने अपनी समस्या को लेकर डीसी के पास पहुंचे
========================
मंगलवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा
========================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज दिनांक 12 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। लगभग 40 लोगो ने अपनी समस्या को लेकर डीसी के पास पहुंचे। कुछ समस्याओं को तत्काल ही समाधान भी किया तो वहीं कुछ समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया है।
इसमें भूमि संबंधित, स्वास्थ विभाग से सम्बंधित, अंचल कार्यालय एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित समस्याओं को लेकर सबसे अधिक लोगो उपायुक्त के समक्ष पहुंचे थे। मालूम हो कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।




0 Comments