Translate

तेनुघाट घरवा टांड़ पंचायत में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा किया जाता है ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट घरवा टांड़ पंचायत में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा किया जाता है । इस बारे में चंद्रिका यादव ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से यहां चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है । लगभग 50 वर्षों से पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक यहां चैती दुर्गा पूजा किया जाता है । चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां दूर दूर के लोग भी पूजा में शामिल होने आते हैं । वही नवमी के दिन यहां नवमी का अखाड़ा भी लगता है । जिसमें अखाड़ा में पांच जगह के टीम आती है और अपने करतब दिखाती है । मेला भी लगता है जिसमें बच्चों भी पूरा आनंद उठाते हैं ।

Post a Comment

0 Comments