एयरपोर्ट संचालन को ले समयबद्ध कार्यों को करें पूराः उपायुक्त
==========================
मासांत तक वॉच टावर का निर्माण शुरू कराएं वन विभाग, अगस्त माह में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएं
==========================
एयरपोर्ट के आस – पास/अंदर साफ – सफाई का नियमित कार्य करें, एयरपोर्ट के इंट्री – एक्सीट प्लान तैयार करें
==========================
सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वॉच टावर निर्माण के दिशा में बीएसएल प्रबंधन करें संबंधित विभाग से पत्राचार
==========================
डीएमएफटी से होगा चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस का क्रय, उन्होंने सिविल सर्जन को जिले के सभी एबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा
==========================
एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध अग्निशमन वाहन नियमित मॉक ड्रिल करें, वैक्लपिक मार्ग के लिए कंसलटेंट नियुक्त करें बीएसएल
==========================
गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट आथिरीटी आफ इंडिया के प्रतिनिधि, जिले के वरीय पदाधिकारियों साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
==========================




बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बुधवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, वन विभाग, सिविल सर्जन तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसे समयबद्ध पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्वों का रोडमैप तैयार कर कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि 15 दिनों में सभी लाइन डिपार्टमेंट जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसकी प्रगति का अद्यतन जानकारी जिला को उपलब्ध कराएंगे।
मासांत तक वाच टावर का निर्माण शुरू करें
उपायुक्त ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार को निर्देशित किया कि मासांत तक सतनपुर पहाड़ी की चोटी पर वाच टावर का निर्माण कार्य आरंभ करें। साथ ही, बीएसएल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वाच टावरों के निर्माण हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार कर शीघ्र निर्णय लेने को कहा।
अगले माह अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाएं
उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास अतिक्रमण से सुरक्षा और संचालन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को समन्वय स्थापित कर अगस्त माह में विशेष अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।
साफ-सफाई, इंट्री-एक्जिट करें प्लान
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करें। इसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी की जाए। साथ ही, एयरपोर्ट की इंट्री एवं एक्जिट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित और सुगम बनाने के दिशा में बीएसएल को कार्य करने को कहा।
उन्होंने एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध अग्निशमन वाहन की नियमित मॉक ड्रिल कराने का भी निर्देश दिया।
एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित करें
बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से फोर स्ट्रेचर वाले 02 एंबुलेंस क्रय करने की स्वीकृति दी। साथ ही सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को निर्देश दिया कि जिले के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित कराएं। जिसे आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग किया जा सकेगा।
वैकल्पिक मार्ग के लिए कंसलटेंट नियुक्त करें बीएसएल
भविष्य की जरूरत को देखते हुए एयरपोर्ट तक निर्बाध पहुंच के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को तत्काल कंसल्टेंट नियुक्त कर मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श किया गया।
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, कार्यपालक अभियंता चास श्री एस तिवारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,सीजीएम टाउनशीप श्री कुंदन कुमार, एजीएम एविएशन, एएआइ की प्रिया सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।


0 Comments