दरभंगा
बिल जमा नहीं करेंगे तो कटेगी बिजली-- सहायक विधुत अभियंता
आज नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सिंहवाड़ा सब-डिवीजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार विधुत आपूर्ति प्रशाखा जाले में पहुंच कर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से की राजस्व वसूली नहीं भुगतान करने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली।
वहीं सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने कहा की राजस्व वसूली अभियान वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार लगातार चलता रहेगा,आज सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल,जाले,सनहपुर व सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता अपने अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली टीम के साथ राजस्व वसूली किए हैं।
आज सिंहवाड़ा सबडिविजन में पुरे टीम मेहनत कर 15,72,307 रुपए की राजस्व वसूली किए हैं ।
मौके पर विधुत आपूर्ति प्रशाखा जाले,कमतौल,सनहपूर व सिंहवाडा के कनिय विधुत अभियंता,क्षेत्रीय सुपरवाईजर व फरेंचाईजी एवम मानव बल उपस्थित थे
मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी
संवाददाता
करंट खबर दरभंगा







0 Comments