Translate

डोरंडा सेट सीताराम स्कूल में यूथ कांग्रेस कमेटी विधानसभा के अध्यक्ष जनाब साकिब जिया और रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के सचिव जनाब मोहम्मद गुलाम सरवर पिंकू साहब और रुस्तम साहब फिर्दोष साहब का साहब विक्की साहब इंदर साहब अज्जू साहब और तमाम कमेटी के मेंबर के तरफ से डोरंडा सेठ सीताराम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

डोरंडा सेट सीताराम स्कूल में यूथ कांग्रेस कमेटी विधानसभा के अध्यक्ष जनाब साकिब जिया और रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के सचिव जनाब मोहम्मद गुलाम सरवर पिंकू साहब और  रुस्तम साहब फिर्दोष साहब का साहब विक्की साहब इंदर साहब अज्जू साहब और तमाम कमेटी के मेंबर के तरफ से डोरंडा सेठ सीताराम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें इस पार्टी के  विधायक जनाब बिक्शल कोंगगड़ी साहब सामाजिक कार्यकर्ता अर्श आलम उर्फ पप्पू साहब मलिक साहब मोइन साहब जावेद साहब वार्ड नंबर 45 के पार्षद जनाब नसीम साहब और तमाम सदस्य उपस्थित थे 17 तारीख को चली 8:30 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि जामताड़ा के विधायक बड़े भाई जनाब इरफान अंसारी साहब जनाब राजेश कश्यप साहब खिजरी विधायक जनाब बिक्सल कोंगगाड़ी साहब मुख्य अतिथि होंगे

Post a Comment

0 Comments