बिजली विभाग के राजस्व वसूली से क्षेत्र में मचा हरकमप। उपभोक्ताओं में मची खलबली।
बिल जमा नहीं करेंगे तो कटेगी बिजली- सहायक विधुत अभियंता सिंहवाड़ा सबडिविजन
आज दिनांक 15 मार्च 2023 को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दरभंगा ग्रामीण अंतर्गत सिंहवाड़ा सब-डिवीजन के विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर के भपुरा व पनिशलला गांव में विधुत अधिक्षण अभियंता (STF) विक्रम कुमार व सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार पदाधिकारी के साथ पहुंच कर राजस्व वसूली करते हुए बड़े बकायदारों से मिले और उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनें।
वहीं महिनों से उपभोक्ता बिल सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर काटते रहे आज सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने तुरंत बिल में गड़बड़ी को देखते हुए बिल सुधार कर उपभोक्ताओं को संतुष्ट दिलाए।
वहीं सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने कहा की राजस्व वसूली अभियान वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार लगातार चलता रहेगा,आज सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल,जाले,सनहपुर व सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता अपने अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली टीम के साथ राजस्व वसूली किए हैं।
संवाददाता
करंट खबर दरभंगा








0 Comments