Translate

राजमहल विधानसभा क्षेत्र 01 झारखंड आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल ओझा के नेतृत्व में साहिबगंज प्रखंड के सकरीगली , समदा, समदा सीज , शुक्र बाजार , गदाई दियारा के मकई टोला , घिसू टोला , बालूटोला , पीलर टोला सहित अन्य गांवों का दौरा किया गया |


राजमहल विधानसभा क्षेत्र 01 झारखंड
 आज  कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल ओझा के नेतृत्व में साहिबगंज प्रखंड के सकरीगली , समदा, समदा सीज , शुक्र बाजार  , गदाई दियारा के मकई टोला , घिसू टोला , बालूटोला , पीलर टोला सहित अन्य गांवों का दौरा किया गया |
लोगों की जनसमस्या , ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कार्य का जायजा , तथा कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूती को लेकर पंचायत कमिटी , बूथ कमिटी का निर्माण किया गया तथा जनसमस्या के समाधान हेतु पहल की गई |
साथ में सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद यादव जी,कांग्रेस पार्टी के नेता श्री रामेश्वर तिवारी जी , श्री शंकर यादव जी, श्री भीम प्रसाद यादव जी, शंभू यादव जी , अमर नाथ यादव जी , पंकज चौधरी जी, ऋषि कुमार साह जी, संत श्री मुटन दास जी, पवन चौधरी जी,
शिव मुनि चौधरी जी, रघुवंश चौधरी जी, अजीत चौधरी जी, बबलू चौधरी जी, अशोक चौधरी जी, अभिषेक ओझा जी, ओबीसी नेता श्री मुरारी ठाकुर जी, राजू साह जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए |

Post a Comment

0 Comments